द फॉलोअप डेस्क
धनबाद के कतरास में शनिवार को हुए दो समुदायों के बीच हिंसा पर नियंत्रण पा लिया गया है। गुरुवार की रात इ-रिक्शा बैटरी चोरी जैसे मामूली विवाद पर दो समुदायों के बीच हुए हिंसक झड़प हुई थी। हिंसा में 15 से अधिक लोगों कि घायल होने की सूचना है। हालांकि धनबाद के कतरास थाना क्षेत्र के कैलूडीह, छाताबाद और आकाश किनारी इलाके में धनबाद एसडीएम आकाश कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार फिलहाल धारा 144 लागु रहेगा।
अबतक 30 को लिया गया हिरासत में
धनबाद पुलिस ने बताया की घटनाक्रम में अबतक 30 आरोपियों को हिरासत में लिया जा चूका है। दरअसल गुरुवार की रात कतरास निवासी जनार्दन यादव नामक युवक के ई रिक्शा की बैटरी चोरी हो गयी थी चोरी का आरोप जनार्दन ने अन्य समुदाय पर लगाया। जिसके बाद शुक्रवार को दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस हिंसक झड़प में जमकर मारपीट और पथ्तर बाजी हुई. जिससे ऑटो, ई-रिक्शा सहित पुलिस की गाड़ियां छतिग्रस्त हो गयी थी. वहीं धनबाद डीएसपी निशा मुर्मू ने बताया की हालात फिलहाल नियंत्रण में है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT