रांची
सीता सोरेन ने खुद के जेएमएम में जाने की बात को खारिज कर दिया है। इससे उनके बीजेपी छोड़ने की अटकलों पर विराम लग गया है। सीता सोरेन ने कहा है कि भला ही वे चुनाव हार गयी हैं, लेकिन बीजेपी में उनको काफी मान-सम्मान मिला है। वे फिलहाल पार्टी छोड़ने का इऱादा नहीं रखती हैं। साथ ही सीता सोरेन ने कहा कि अपने परिवार के साथ उनका लगाव कम नहीं हुआ है, इसलिए सोरेन परिवार के लोगों से मिलना-जुलना लगा रहता है। बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने भाजपा के टिकट पर जामताड़ा से चुनाव लड़ा था। यहां उनको कांग्रेस के इरफान अंसारी ने पराजित कर दिया था।