logo

सीता सोरेन ने JMM में जाने की बात को खारिज किया, कहा- BJP में सम्मान मिला है, यहीं रहेंगी 

SITA0025.jpg

रांची 

सीता सोरेन ने खुद के जेएमएम में जाने की बात को खारिज कर दिया है। इससे उनके बीजेपी छोड़ने की अटकलों पर विराम लग गया है। सीता सोरेन ने कहा है कि भला ही वे चुनाव हार गयी हैं, लेकिन बीजेपी में उनको काफी मान-सम्मान मिला है। वे फिलहाल पार्टी छोड़ने का इऱादा नहीं रखती हैं। साथ ही सीता सोरेन ने कहा कि अपने परिवार के साथ उनका लगाव कम नहीं हुआ है, इसलिए सोरेन परिवार के लोगों से मिलना-जुलना लगा रहता है। बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने भाजपा के टिकट पर जामताड़ा से चुनाव लड़ा था। यहां उनको कांग्रेस के इरफान अंसारी ने पराजित कर दिया था।  

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest