logo

गोवा से नेपाल जा रही 1500 पेटी अंग्रेजी शराब सिमडेगा एक्साइज पुलिस ने की जब्ती

simdega6.jpg

द फॉलोअप डेस्क;

सिमडेगा जिले में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। एक्साइज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुरडेग रोड से एक ट्रक में 1500 पेटी से अधिक अंग्रेजी शराब जब्त की है। दरअसल शनिवार को शराब लदी हुई एक ट्रक गोवा से नेपाल जा रही थी। पुलिस ने ट्रक में सवार दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने महाराष्ट्र निवासी निकदानी और सागर पवार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर रही है। एक्साइज पुलिस के मुताबिक जब्त शराब की बाजार में कीमत डेढ़ करोड़ रूपये के करीब है।

1500 से अधिक शराब की पेटियां जब्त की गई 
सूचना मिलने के बाद एक्साइज सुप्रिटेंडेंट शैलेन्द्र कुमार और एक्साइज इंस्पेक्टर राजीव नयन ने पुलिस बल के साथ कुरडेग रोड पर ट्रक को रोका और जांच की। ट्रक में 1500 पेटी से अधिक शराब पाई गई जिसे तुरंत जब्त कर लिया गया। प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला कि शराब लेकर जा रहे व्यक्तियों ने एक परमिट दिखाया था, लेकिन यह परमिट फर्जी पाया गया। 

गौरतलब है कि इसी तरह की एक घटना पिछले मंगलवार को भी हुई थी जब गोवा से नेपाल जा रही एक करोड़ रुपए मूल्य की अंग्रेजी शराब को एक्साइज विभाग और सिमडेगा पुलिस ने मिलकर जब्त किया था। महज तीन दिन बाद एक और बड़ी सफलता के रूप में डेढ़ करोड़ रुपए मूल्य की शराब जब्त की गई है। एक्साइज सुप्रिटेंडेंट शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।

Tags - Simdega Excise Police seized 1500 boxes of English liquor Goa to Nepal yogendra prasad minister hindi news