logo

सिल्ली हादसा : प्रभावित परिवारों के लिए सुदेश महतो ने PM मोदी से मांगी यह मदद

Sudesh_Mahato.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
गुरुवार को सिल्ली के पिस्का गांव में बैल को बचाने की कोशिश में कुआं धंस जाने से छह ग्रामीणों की मौत हो गयी थी। इस घटना में मृतकों और घायल के परिवारवालों के लिए सिल्ली विधानसभा सीट से विधायक सुदेश महतो ने आवाज उठायी है। सुदेश महतो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि इस घटना से प्रभावित हुए परिवारों को प्रधानमंत्री राहत कोष से सहायता राशि दी जाये।

सुदेश महतो ने आज ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पीड़ित परिवारों की मदद करने की गुहार लगायी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पीएमओ को टैग करते हुए सुदेश महतो ने ट्वीट किया- “आदरणीय प्रधानमंत्री महोदय, दुःख के साथ सूचित करना है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र सिल्ली के पिस्का गांव में एक हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। गांव के कुआं में एक पशु के गिर जाने के बाद उसे बचाने की कोशिश में सात लोग नीचे उतरे। इस दौरान मिट्टी धंस जाने से सभी लोग दब गये। 24 घंटे की मशक्कत और बचाव कार्य के बाद छह लोगों का शव निकाला गया। एक व्यक्ति घायल है। मरनेवाले और घायल सभी लोग निहायत साधारण और किसान परिवार से हैं। मेरा विनम्र अनुरोध है कि विपदा की इस घड़ी में प्रभावित परिवारों को प्रधानमंत्री राहत कोष से सहायता राशि उपलब्ध कराने का कष्ट करें। आभारी रहूंगा।”

 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N