द फॉलोअप डेस्कः
प्रयागराज कुंभ में पवित्र स्नान करने गए पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी सुंदर नगर निवासी शिवराज गुप्ता का मंगलवार की रात लगभग 1:30 बजे भगदड़ में दबने से निधन हो गया। वह 58 वर्ष के थे। शिवराज गुप्ता पहले कॉपरेटिव बैंक में कार्यरत थे। उनके निधन से उनकी पत्नी पूनम राज का बुरा हाल है। उनका बेटा शिवम राज बेंगलुरु में और बेटी स्वर्णराज दिल्ली में कार्यरत हैं। बताया जा रहा है कि आज उनका शव मुसाबनी पहुंचेगा।
मृतक शिवराज गुप्ता की पत्नी पूनम राज ने बताया कि मुझे सुबह टीवी में समाचार देखकर पता चला कि कुंभ में भगदड़ मच गई है। जिसके बाद मैंने अपने पति को काफी फोन किया। उनके साथ गए लोगों को भी फोन किया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। घबराकर मेरे पति के साथ गए मुसाबनी नंबर एक शास्त्री नगर के रहने वाले राज सिन्हा की पत्नी सीमा सिन्हा को फोन किया तब उन्होंने बताया कि यह घटना घटित हुई है। पूनम सिन्हा ने बताया कि देर रात वहां अचानक भगदड़ हो गई, जिसमें सभी का एक दूसरे से हाथ छूट गया और शिवराज गुप्ता जमीन पर गिर गए, दबने और सांस रुकने के कारण उनकी मृत्यु हो गई।
पूनम राज ने बताया कि मेरी अपने पति से आखरी बार मंगलवार की रात लगभग 11:00 बजे बात हुई थी, तब उन्होंने बताया था कि यहां भीड़ काफी अधिक है, ट्रैफिक जाम होने के कारण हम लोग गाड़ी से उतर गये हैं और 21 किलोमीटर पैदल चलकर गंगा के तट तक पहुंचना है, अब मात्र 1 किलोमीटर बचा है, हम जल्द ही वहां पहुंच जाएंगे। उन्होंने बताया कि मेरे पति और अन्य 14 लोग 15 सीटर गाड़ी से 25 जनवरी को प्रस्थान किए थे और अयोध्या होते हुए मंगलवार को प्रयागराज कुंभ क्षेत्र में पहुंचे थे, जहां उन्हें स्नान करना था।