logo

शिवपूजन मेहता ने BJP पर चुनाव आयोग का एप हैक करने का आरोप लगाया

BSP1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक व बसपा प्रत्याशी कुशवाहा शिवपूजन मेहता इन दिनों चुनावी राजनीति में काफी सक्रिय दिख रहे हैं। उन्होंने भाजपा पर एक बड़ा आरोप लगाया है। शिवपूजन मेहता ने भाजपा पर चुनाव आयोग के एप को हैक करने का आरोप लगा दिया है। उन्होंने प्रेस कान्फ्रेंस कर मीडिया के सामने सबूत भी पेश किये हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने निर्देश दिया था कि किसी भी पार्टी के कार्यक्रम के लिए 7 दिन पहले अनुमति लेने का प्रावधान है, लेकिन हुसैनाबाद अनुमंडल का मुख्य मैदान भाजपा ने 30 अक्टूबर को ही 9, 10, 11 नवंबर के लिए बुक कर लिया है।  जिसके कारण बाकी दलों की सभा करने की अनुमति नहीं मिल रही है। 


शिवपूजन मेहता ने कहा  है कि 1 नवंबर की तिथि में यह एप 7 नवंबर तक ही खुला है, लेकिन भाजपा के लिए यह एप 7 नवंबर से आगे की तिथि के लिए ही कैसे खुला। यह घटना लोकतंत्र पर आघात के समान है। यह घटना निष्पक्ष चुनाव व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है। यह बसपा या शिवपूजन मेहता की लड़ाई नहीं है, बल्कि हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ने वालों के साथ विश्वासघात है। उन्होंने सभी से एक मंच पर आकर लड़ाई लड़ने की अपील भी की। शिवपूजन मेहता ने कहा कि अगर दो दिनों के अंदर संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया या जांच कर कार्रवाई नहीं की गई तो वे हुसैनाबाद रिटर्निंग ऑफिसर के सामने धरना देंगे। 

Tags - Hussainabad Shivpujan Mehta Election Commission App Allegation of hacking the app BJP Election Commission