द फॉलोअप डेस्कः
NCP के वरिष्ठ नेता शरद पवार ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह भी घोषणा की है कि वह अब आगे चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'मैं एनसीपी से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे रहा हूं।' शरद पवार के इस फैसले से पार्टी कार्यकर्ता हैरान हैं। शरद पवार के इस ऐलान के बाद अब यह सवाल खड़ा हो गया है कि अब अध्यक्ष पद की कमान कौन संभालेगा। शरद पवार ने कहा- 'कई साल तक मुझे राजनीति में पार्टी को लीड करने का मौका मिला है। इस उम्र में आकर ये पद नहीं रखना चाहता। मुझे लगता है कि और किसी को आगे आना चाहिए।
हर कोई रह गया हैरान
बता दें कि शरद पवार आखिरी बार 2022 में ही अध्यक्ष चुने गए थे। शरद पवार वर्तमान में राज्यसभा सांसद हैं और उनके 3 साल का कार्यकाल बचा है। उन्होंने कहा है कि वह अपने 3 साल का यह कार्यकाल पूरा करेंगे। लोकसभा चुनाव में कुछ ही महीने बचे हैं। ऐसे में शरद पवार का अपनी पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने से हर कोई हैरान है। शरद पवार ने ऐसे समय में पद छोड़ने का ऐलान जब पिछले दिनों ही पार्टी में फूट की खबरें सामने आई थी। फिलहाल पार्टी के कार्यकर्ता उनको मनाने की कोशिश कर रहे हैं।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT