रांची :
शहीद परिवारों को उनका हक एवं अधिकार दिलाने के लिए राष्ट्रीय युवा शक्ति के बैनर तले रविवार को पहाड़ी मंदिर प्रांगण से शहीद सम्मान पदयात्रा की शुरुआत की गई। यह पदयात्रा लगभग 1 माह तक चलेगी। जिसके तहत पूरे रांची में पैदल भ्रमण कर राष्ट्रीय युवा शक्ति शहीद परिवार को अधिकार दिलाने के लिए सभी नगरवासियों का सहयोग व समर्थन लेगी। पदयात्रा के दौरान जहां रात होगी वहीं रात्रिविश्राम की व्यवस्था की जाएगी। मौके पर उत्तम यादव ने कहा कि पिछले एक दशक से अमर शहीदों के परिवार के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ती आ रही है। राष्ट्रीय युवा शक्ति शहीदों के सम्मान के लिए हर वो कार्य करती है जिससे देश और राज्य का मस्तक ऊंचा हो सके। चाहे वो परमवीर अल्बर्ट एक्का की प्रतिमा को विद्युत सज्जा से सुशोभित करना एवं परमवीर अल्बर्ट एक्का के प्रतिमा के समक्ष शहीद की पत्नी के हाथों से झंडोत्तोलन कराना, हो या फिर उरी में शहीद हुए खूंटी के लाल जोरा मुंडा की बच्ची का रांची के जेवियर कॉलेज में एडमिशन कराना सहित अन्य कार्य हैं। राष्ट्रीय युवा शक्ति शहीद सम्मान पदयात्रा के माध्यम हर घर तक पहुंचेगी ताकि शहीदों के अधिकार के लिए हो रहे प्रयास में सभी का सहयोग मिल सके। पदयात्रा में राष्ट्रीय युवा शक्ति के केंद्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव, मुख्य संरक्षक पंकज पांडे, केंद्रीय उपाध्यक्ष जेपी यादव, नितिन घोष, सुनील कुमार साहू सुमन बिध, निशांत यादव आर्यन मेहता, बबलू कुमार विक्की लिंडा, गोल्डी साहू, अमन, विक्की कच्छप, कुंदन कुमार शर्मा सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।
पदयात्रा की प्रमुख मांगे
(1) सारे शहीद परिवारों को नौकरी दी जाए, जिन्हें अभी तक नहीं मिल पाई।
(2) सारी सुविधा से लैस शहीद के परिवारों को घर बना कर दी जाएl
(3) शहीद सम्मान राशि ₹1 करोड़ किया जाएl
(4) शहीद के बच्चे की पढ़ाई की पूरी व्यवस्था की जाएl
युवाओं को नशे से बचाने का प्रयास
इस पदयात्रा के माध्यम से हमसभी मिलकर युवाओं में फैल रहे सूखे नशे जैसे चरस, अफीम, इंजेक्शन, टैबलेट, डेट्राराइट, कोरेक्स, आदि की रोकथाम के लिए आवश्यक कड़े कानून को झारखंड विधानसभा के माध्यम से लागू करवाने का प्रयास करेंगे, ताकि युवाओं के भटकाव को रोका जा सके एवं उनकी जिंदगी बचाई जा सके।