द फॉलोअप डेस्कः
जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र में स्थित उर्मिला अपार्टमेंट में एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर देर रात छापेमारी की। अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल के एक फ्लैट से एक युवक और युवती को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस फ्लैट में रोजाना अलग-अलग युवक-युवती आते जाते हैं। पुलिस ने मौके से कुछ आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। इस रैकेट के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाई जा रही है।