logo

जामताड़ा में पेट्रोल पंप पर लूट और हत्या का आरोपी गिरफ्तार

JAM3.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
जामताड़ा जिले के चौकन्दा स्थित जामताड़ा दुमका मुख्य सड़क के किनारे नयरा पेट्रोल पंप पर तीन अज्ञात अपराधकर्मी के द्वारा मोटरसाइकिल में सवार होकर पेट्रोल पंप नोजल कर्मी जनार्दन मांजी के पास से पैसे की लूट कर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में मृतक जनार्दन मांजी के पिता कृष्ण मांजी फतेहपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी। मामले की जांच के क्रम में एसपी डॉ एहतेशाम वाकरीब के द्वारा SIT टीम गठन की गई थी जिसके पश्चात अनुसंधान एवं छापामारी के क्रम में फतेहपुर नयरा पेटोल पंप पर लूट एवं हत्या करने के आरोप में इस काण्ड में संलिप्त एक अपराधकमी फिरोज अंसारी को गिरफ्तार किया गया है। उसके घर से कांड में उपयोग किये गये पिस्टल एवं दो जिंदा गोली को बरामद किया गया है तथा कांड में उपयोग किये गये मोटरसाईल TVS भी जब्त किया गया है। 


जामताड़ा एसपी डॉ एहतेशम वाकरीब ने जानकारी देते हुई कहा की इस कांड में संलिप्त अन्य दो अपराधकर्मी फरार है जिनके के विरुद्ध छापामारी किया जा रहा है। अबिलब गिरफ्तार कर लिया जायेगा। गिरफ्तार अभियुक्त फिरोज अंसारी पूर्व में भी लूट, छिनतई, हत्या के आरोपी है। तथा कई बार जेल भी जा चुके हैं। इनके उपर चितरा थाना, देवघर से सीसीए भी लगाया गया था। फिरोज अंसारी के विरुद्ध चितरा, करमाटॉड, नारायणपुर, जामताड़ा, मसलिया, बिन्दापाथर, फतेहपुर आदि थानों में लगभग एक दर्जन से उपर केस दर्ज है। यह एक आदतन एवं शातिर अपराधकर्मी है।