द फॉलोअप डेस्कः
जामताड़ा जिले में मंगलवार शाम लगभग 6:30 बजे गोविंदपुर-साहिबगंज स्टेट हाईवे पर नारायणपुर थाना क्षेत्र के लोहारंगी के पास एक अज्ञात वाहन ने ठेले पर सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में महतोडीह निवासी 40 वर्षीय सुखदेव दास की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके चाचा पांटू दास गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल पांटू दास को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। सुखदेव दास अपने पीछे चार बेटियों और एक बेटे को छोड़ गए हैं। उनके ससुर जगदीश दास ने बताया कि सुखदेव परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था और अब परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।
इस हादसे से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने बुधवार सुबह लगभग 8 बजे नारायणपुर के बस स्टैंड और पेट्रोल पंप के बीच हाईवे को जाम कर दिया। वे सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे थे और दोषी वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। लगभग एक घंटे तक चला इस जाम यातायात को पूरी तरह बाधित कर दिया।
जाम की सूचना मिलने पर बीडीओ मुरली यादव और थाना प्रभारी मुराद हसन मौके पर पहुँचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है।