द फॉलोअप डेस्कः
ओरमांझी थाना क्षेत्र के चुटू नीमटांड़ निवासी सेनविल श्रीवास्तव पर आरोप लगा है कि उसने लैपटॉप, टू व्हीलर और घर निर्माण के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी की है। भुक्तभोगियों ने बताया है कि सेनविल की कंपनी 'इसट्रूजोन एडुटेक सर्विस ओपीएस प्रालि' का ऑफिस डिप्टीपाड़ा स्थित आदिवासी हॉस्टल के सामने था। अब यह बंद हो चुका है। कई लोगों ने आरोप लगाया है कि उसने कहा था कि वह 40 हजार रुपये का लैपटॉप 12800 में, 80 हजार की बाइक 44900 में, 65 हजार की स्कूटी 46 हजार में दिलवा देगा। साथ ही 1,31,400 रुपये के बदले 18 लाख रुपये देगा जिससे लोग घर का निर्माण कर सकेंगे। सेनविल के झांसे में करीब 44 लोग आए हैं। इन लोगों ने 50,80,800 रुपये की धोखाधड़ी का केस सदर थाना में दर्ज करवाया है। जैसे- जैसे इस मामले की जांच हो रही है इसमें नये-नये खुलासे हो रहे हैं।
समझौते के बाद भी नहीं लौटाया पैसा
मुख्यतः सेनविल ने डॉन बास्को आइटीआइ के कर्मचारियों को अपने झांसे में लिया था। उसने वादा किया था कि अगर वे लोग 1,31,400 रुपये जमा करायेंगे, तो एक साल बाद उनको 18 लाख दिए जाएंगे। इस झांसे में आकर 44 कर्मचारियों ने तीन-चार साल पूर्व सेनविल को पैसे दे दिये। लेकिन अब तक उसने एक पैसा भी किसी को नहीं लौटाया। बाद में जब लोग दवाब बनाने लगे तो सेनविल ने समझौता किया कि वह 1,31,400 रुपये के बदले दोगुना राशि यानी 2,62,800 रुपये लेकिन वह भी अब तक वापस नहीं किया। इसके अलावा स्कूटी, लैपटॉप के लिए भी कई लोगों ने पैसा जमा किया है लेकिन किसी को कुछ भी नहीं मिला। प्रभात खबर अखबार में इस बाबत डिटेल में खबर छपी है कि और किन-किन लोगों के साथ सेनविल में यह ठगी है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N