logo

लातेहार में वृद्ध दंपति का शव मिलने से सनसनी, हत्या या आत्महत्या पुलिस जांच में जुटी 

OLD_COUPLE.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
लातेहार जिले के बरियातू थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। रविवार को हेसला गांव में एक वृद्ध दंपति का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतकों की पहचान प्रसाधी साव और उनकी पत्नी कुर्मी देवी के रूप में हुई है। दोनों के हाथ में सिंदूर लगा हुआ था, जिससे मामला और रहस्यमय बन गया है।

बताया जा रहा है कि वृद्ध दंपति अपने बेटों से अलग रहते थे। रविवार सुबह गांव वालों ने दोनों का शव देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वद्ध दंपति के बेटे ने इस घटना पर हत्या की आशंका जताई है, जबकि कुछ स्थानीय लोग इसे आत्महत्या का मामला भी बता रहे हैं। पुलिस का कहना है कि हर पहलू से जांच की जा रही है और पोस्मार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

 

Tags - Jharkhand News Latehar News Latehar Hindi News Dead body of old couple murder suicide