logo

रांची : श्रीनगर में सीनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता 28 से, झारखंड टीम रवाना

1114.jpg

रांची :

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में 31वीं सीनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 40 सदस्यों वाली झारखंड टीम मंगलवार को रांची रेलवे स्टेशन से रवाना हो गई। श्रीनगर के इनरोड स्टेडियम में यह प्रतियोगिता 28 अक्टूबर से दो नवंबर तक आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पुरूष और महिला टीम झारखंड से रवाना हो गई है।

पुरूष टीम में यह हैं शामिल

रोहित कुमार गंझू, अविनाश कुमार गंझू, भास्कर कुमार ठाकुर, शिवराम सेठी, मनीष मुंडा, आकाश उरांव, आयुष कुमार साव, अंकित कुमार, कृष्णा कच्छप, बासुदेव टोप्पो, निशांत तिरकी, दीपक कुमार महतो, शशिकांत महतो, अविनाश कोइरी, अभय कुमार, शिवम कुमार, प्रशांत, सचिन झामुदा, रोशन रजक, विशाल गंझू, प्रशांत गोराई, आशीष कुमार और कमल नयन।

महिला टीम में यह हैं शामिल

बिमला टोप्पो, लक्ष्मी कुमारी, सोनी मिंज, मार्गरेट होरो, पूर्णिमा लिंडा, तारा कुमारी, डॉली कुमारी, मेनका कुजूर, पल्लवी गाड़ी, कविता कुमारी , सोनाली कुमारी, सुशांती टोपनो, श्रेया कुमारी, एकता रोजा तिरकी और फूल कुमारी बेदिया।