द फॉलोअप डेस्क
झारखंड की राजधानी रांची में झारखंड चेस्ट फिजिशियन एसोसिएशन द्वारा 12 फरवरी को होटल चाणक्य BNR के प्रांगण में "Lung Cancer" पर एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में रांची और आसपास के करीब 25 चिकित्सक सम्मिलित हुए।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता छाती रोग विशेषज्ञ डॉ अत्री गंगोपाध्याय और करकट रोग विशेषज्ञ डॉ गुंजेश सिंह ने की। इस दौरान चिकित्सकों ने लंग कैंसर के बढ़ते मामलों पर चर्चा की और इसके विभिन्न कारणों की जानकारी दी। सेमिनार में डॉ निशित कुमार, डॉ योगेश जैन, डॉ सुप्रोवा चक्रवर्ती, डॉ अनीश चौधरी, डॉ दीपक अग्रवाल, डॉ स्वेता वर्मा और डॉ चन्द्रशेखर जैसे अन्य चिकित्सकों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।वहीं, इस चर्चा में यह बात सामने आई कि लंग कैंसर के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। यह केवल धूम्रपान से संबंधित नहीं है। 25 से 40 वर्ष की आयु के लोग भी इस बीमारी के शिकार हो रहे हैं, जो पहले बुजुर्गों में अधिक देखने को मिलती थी। चिकित्सकों ने बताया कि रांची शहर में लंग कैंसर की जांच और इलाज की सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिससे मरीजों को इलाज के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
झारखंड चेस्ट फिजिशियन एसोसिएशन ने इस कार्यक्रम के माध्यम से लंग कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने की कोशिश की और बताया कि ऐसे और वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे। इस सेमिनार ने लंग कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इसके इलाज की उपलब्धता को लेकर सकारात्मक संदेश दिया गया।