जमशेदपुरः
बहरागोड़ा प्रखंड के मध्य विद्यालय ओड़िया मौदा में आज विधायक समीर कुमार मोहंती पहुंचे। उन्होंने ओड़िया विद्यालय में शिक्षकों से विभिन्न विषय पर चर्चा की। इस अवसर पर शिक्षकों ने समीर मोहंती को बताया कि स्कूल में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक का क्लास होता है । विद्यालय में तीन कमरा का रूम है । जिससे स्कूल के छात्रों को बैठने में काफी परेशानी होती है। इस पर समीर मोहंती ने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार है। जिससे क्षेत्र में कई विकास योजनाओं का संचालन किया जा रहा है ।
विधायक ने शिक्षकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस समस्या को जल्द ही राज्य के शिक्षामंत्री जगन्नाथ महतो तक रखा जाएगा। जल्द ही चार कमरा का रूम बनवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान शिक्षकों ने विधायक समीर मोहंती के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर विधायक के साथ झामुमो के 20 सूत्री अध्यक्ष असित मिश्रा, जिला संगठन सचिव गौरी शंकर महतो, मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, बनकांटा मुखिया प्रतिनिधि चेतन मुंडा,बापी साव,धोनु साव,राजीव लेंका,अरूप गिरि ,बहादुर पुष्टि,रवि बेरा, मिथुन कर तथा शिक्षकों में भूतनाथ मुंडा, अर्धिंदु दीक्षित, सांतनु दंडापात, अमिनेश गिरि, मनोरामा संतरा आदि उपस्थित थे ।