logo

चंपाई सोरेन के घर के बाहर से हटाए गये सुरक्षा कर्मी, बेटे का बॉडीगार्ड भी लिया गया वापस

मगसग3.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के जिलिंगगोड़ा स्थित घर के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों को राज्य सरकार के आदेश से हटा लिया गया है। इसके साथ ही चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन, प्रेस सलाहकार धर्मेंद्र गोस्वामी उर्फ चंचल को राज्य सरकार की ओर से जो बॉडीगार्ड दिए गए थे उसे भी हटा लिया गया है। हालांकि चंपाई सोरेन को जो अंगरक्षक दिए गए थे वे उसी तरह से तैनात है। पूर्व की भांति उनके प्रत्येक दौरे के क्रम में अंगरक्षक उनके साथ रहेंगे। जानकारी के मुताबिक घर की सुरक्षा में तैनात तीन से चार जवानों को हटा दिया गया है लेकिन जल्द ही उनको फिर से बहाल कर दिया जाएगा। बता दें कि चंपाई सोरेन ने झामुमो की सभी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही 30 अगस्त को पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने भाजपा का दामन थाम लिया है।