logo

सुरक्षा बलों को मिली नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता, सर्च ऑपरेशन में बरामद हुआ 20 किलो का IED बम 

jharkhandpolice6.jpg

द फॉलोअप डेस्क
विधानसभा चुनाव 2024 के पहले सुरक्षा बलों ने गिरिडीह-जमुई के सीमावर्ती गांव में नक्सलियों पर बड़ी सफलता हासिल की है। यहां गिरिडीह के भेलवाघाटी थाना इलाके से महज 300 गज की दूरी और जमुई के चिहरा थाना इलाके के गुरुवाद गांव में दोनों जिलों की पुलिस ने मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया। यह ऑपरेशन शनिवार शाम को चलाया गया, जिसमें सुरक्षा बलों ने 20 किलो का IED बम बरामद किया है। यह सफलता दोनों जिलों की पुलिस और CRPF के ज्वाइंट ऑपरेशन के जरिए हाथ लगी।वहीं, पुलिस सूत्रों के अनुसार खुफिया एजेंसी से मिली जानकारी के आधार पर दोनों जिलों की पुलिस ने मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन किया। यह सर्च ऑपरेशन जमुई के ASP ओंकार नाथ सिंह के नेतृत्व में चलाया गया। इस ऑपरेशन में बरामद बम गुरुवाद गांव के पास पुलिया के नीचे झाड़ियों में नक्सलियों ने सरसों तेल के टीन में IED बम प्लांट किए थे, जिसे जब्त कर लिया गया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक आगामी चुनाव को लेकर नक्सलियों ने अर्धसैनिक बलों को नुकसान पहुंचाने के मंसूबे से बम प्लांट किए थे, जिसे सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर बरामद कर लिया है। वहीं, बरामद IED बम को गांव के ही घने जंगल में ब्लास्ट कर, डिफ्यूज कर दिया गया। जानकारी हो, इलाके से बम मिलने के बाद दोनों जिलों की पुलिस ने सर्च ऑपरेशन की गति और तेज कर दी है।

Tags - Security forces Naxalites 20 kg IED bomb Jharkhand News Jharkhand latest News