द फॉलोअप डेस्कः
हेमंत सरकार अपने अंतिम साल में है। ऐसे में सरकार चाहती है कि उनके द्वारा जो भी काम किेए गये हैं उसकी जानकारी लोगों तक पहुंचे। जानकारी पहुंचाने की जिम्मेदारी सभी विभागों के अधिकारियों को दी गई है। 11 जनवरी से विभिन्न तारिखों पर विभागीय सचिव से लेकर अन्य पदाधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। इसी क्रम में आज उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग का प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। विभाग के सचिव राहुल पुरवार ने जानकारी साझा की। इस दौरान सरकार के चार साल के कार्यकाल में विभाग की उपलब्धियों को गिनाया गया। साथ ही बताया गया कि छात्रों के लिए कौन-कौन सी योजनाएं चल रही है। उन योजनाओं की अभी क्या स्थिति है। योजनाओं का लाभ छात्रों को मिल रहा है या नहीं।
इन योजनाओं पर हुई चर्चा
इस दौरान सचिव ने गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना, एकलव्य प्रशिक्षण योजना, मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना, उच्च शिक्षा संस्थान के लिए स्नातक अप्रेंटिसशिप योजना और तकनीकी उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए उन्नत अप्रेंटिसशिप योजना, अस्थाई रूप से संबंध गैर सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के लिए अनुदान में वृद्धि, शैक्षणिक उत्कृष्ट के लिए सीएम फेलोशिप योजना, झारखंड उच्च शिक्षा योग्यता छात्रवृति योजना, मानकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना, सेमिनार/ कार्यशाला/ संगोष्ठी/ सम्मेलन के आयोजन के लिए अनुसंधान अनुदान, प्रायोजित अनुसंधान परियोजना के लिए अनुदान, झारखंड राज्य उच्चतर शिक्षा पुरस्कार योजना, दिव्यांग एवं अनाथ विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति योजना पर चर्चा की गई। इसके साथ ही परिवर्तन कार्य नीतिगत पहल पर भी चर्चा हुई। जिसमें बहू विषयाक और समग्र शिक्षा पर बात हुई साथ ही डिजिटल सशक्तिकरण और ऑनलाइन शिक्षा, कौशल विकास तथा रोजगार, अनुसंधान नवाचार और उद्यमिता, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों का क्षमता निर्माण, शासन और स्वायत्ता, मान्यता और उत्कृष्ट न्याय संगत और समावेशी शिक्षा, भारतीय भाषाओं और भारतीय ज्ञान प्रणाली को प्रोत्साहन पर भी जानकारी साझा की गई
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\