द फॉलोअप डेस्क
झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक ऐलान किया है। बाबूलाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जो भी ढूंढकर लाएगा उसे 11 हजार का इनाम देंगे। बाबूलाल ने ट्वीट कर लिखा है कि तलाश है झारखंड के गुमशुदा मुख्यमंत्री की...जिन किसी भी सज्जन को यह व्यक्ति दिखें तो, दिए गए पते पर तुरंत सूचित करें। सही जनकारी देने वाले को 11 हजार रुपये नगद राशि दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने एक पोस्टर भी साझा की है। गौरतलब है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बीते 30 घंटे से कहां हैं इसकी जानकारी किसी को नहीं है। इधर हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास से ईडी ने 36 लाख कैश बरामद किए हैं। दो कार भी जब्त हुए है।
तलाश है झारखंड के गुमशुदा मुख्यमंत्री की...
— Babulal Marandi (@yourBabulal) January 30, 2024
जिन किसी भी सज्जन को यह व्यक्ति दिखें तो, दिए गए पते पर तुरंत सूचित करें।
सही जनकारी देने वाले को 11 हजार रुपये नगद राशि दी जाएगी। pic.twitter.com/9nvFhVQlnl
BMW कार को किया सीज
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर सोमवार में ईडी ने अहले सुबह दबिश दी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वहां से ईडी को 36 लाख रुपए कैश मिले हैं। इसके साथ ही ईडी ने आवास के बाहर खड़े BMW कार को सीज कर लिया। कहा जा रहा है कि दिल्ली में ईडी की कार्रवाई में हेमंत सोरेन के आवास से कई अहम दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। सोमवार को करीब 15 घंटे तक कार्रवाई चली, अब मंगलवार को इस बात का इंतजार किया जा रहा है कि आगे ईडी का रुख क्या होगा। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री कहां है इस बात की जानकारी अबतक किसी के पास नहीं हैं।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\