logo

सियालदह-जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस सहित चार ट्रेनों का जामताड़ा स्टेशन पर होगा ठहराव

jamtada2.jpg

द फॉलोअप डेस्क

जामताड़ा के रेलवे स्टेशन पर सियालदाह-जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस सहित चार ट्रेनों  का ठहराव होगा। इसे लेकर सांसद सुनील सोरेन ने ट्रेनों के ठहराव की धोषणा की। उन्होंने कहा कि 13185/13186 सियालदह -जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस, 18449/18450 पुरी-पटना बैद्यनाथधाम एक्सप्रेस, 18181/18182 टाटानगर-थावे एक्सप्रेस एवं 13287/13288  दूर्ग  राजेंद्रनगर साउथबिहार एक्सप्रेस का ठहराव होगा। उन्होंने बताया कि 03 मई से जामताड़ा स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव आरंभ हो जाएगा। इस दौरान सांसद स्वयं ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

जनशताब्दी के ठहराव के लिया हैं प्रयासरत

सांसद ने बताया कि वर्ष 2019 में दुमका संसदीय चुनाव के दरम्यान जामताड़ा के स्थानीय लोगों ने ट्रेन ठहराव की मांग की थी। अब तक हमारे प्रयास से सात ट्रेनों का ठहराव हुआ है। कहा कि विद्यासागर स्टेशन में जनशताब्दी सहित अन्य ट्रेनों के ठहराव को लेकर प्रयासरत है। जल्द ही सफलता मिलने की उम्मीद है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT