logo

आवासीय स्कूलों के स्टूडेंट्स की सुविधाओं का ख्याल रखें अधिकारी- अजय नाथ झा

dav21.jpg

रांची
आदिवासी कल्याण आयुक्त अजय नाथ झा ने आज रांची के पिछड़ी जाति बालिका आवासीय विद्यालय के छात्रावास निर्माण के कार्य, बुंडू में कल्याण गुरुकुल की महिला प्रशिक्षुओं को दी जा रही प्रशिक्षण एवं बुंडू में बिरसा मुंडा डीएवी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। आदिवासी कल्याण आयुक्त  अजय नाथ झा ने अध्ययनरत छात्रों को दी जाने वाली भोजन की शुद्धता एवं गुणवत्ता का जायजा लिया। उन्होंने भंडार गृह का निरीक्षण करते हुए खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों को निर्देश दिया कि बच्चों की पढ़ाई, विद्यालय परिसर की सफाई एवं बच्चों को मिलने वाली सुविधा में कोई कोताही न बरते। एसटी, एससी बच्चे अपने घरों से निकलकर अच्छी शिक्षा प्राप्त करने आवासीय विद्यालयों में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं इसलिए बच्चों को अच्छी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करायें साथ ही बच्चों को यहां पर किसी भी प्रकार की तकलीफ न हो इसका विशेष ध्यान रखें। ज्ञातव्य है कि अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री  चमरा लिण्डा ने कल्याण के आदिवासी कल्याण आयुक्त सहित क्षेत्रीय अधिकारियों को शुक्रवार एवं शनिवार के दिन क्षेत्र में रहने और विभाग की योजनाएं, आवासीय विद्यालय और छात्रावासों का स्वयं निरीक्षण करनेक निर्देश दिया है।

15 अगस्त 2025 तक निर्माण कार्य पूरा करें

आदिवासी कल्याण आयुक्त  अजय नाथ झा ने निरीक्षण के दौरान रांची में बन रहे पिछड़ी जाति बालिका आवासीय विद्यालय के छात्रावास निर्माण कार्य हरहाल में 15 अगस्त 2025 तक पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द बालिकाओं को नए छात्रावास में शिफ़्ट किया जा सके इस निमित्त निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करें। उन्होंने कहा कि बालिका सुरक्षा के लिए छात्रवास निर्माण कार्य के दौरान महिला होम गार्ड की तैनाती करें। कार्य की गुणवत्ता में कोई कोताही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि रांची प्रोजेक्ट डायरेक्टर के पास आवंटन उपलब्ध है अतएव निर्माण कार्य दिन रात जारी रखें।

बुंडू में संचालित कल्याण गुरुकुल आदर्श

आदिवासी कल्याण आयुक्त  अजय नाथ झा ने कहा कि प्रेझा फाउंडेशन के बुंडू कल्याण गुरुकुल का प्रशिक्षण, अनुशासन और साफ़ सफ़ाई अनुकरणीय एवं आदर्श है। इस संस्थान में प्रशिक्षण लेने वाले महिला प्रशिक्षुओं में सीखने की ललक प्रभावित करती है। मौके पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही एक महिला ने आदिवासी कल्याण आयुक्त से कहा कि मुझे अपने लिए नहीं अपने गांव को आगे बढ़ाने के लिए सीखना है और आगे बढ़ना है। मौके पर आदिवासी कल्याण आयुक्त ने निर्देश दिया कि आगामी 5 जनवरी को विद्यालय खुलते ही बुंडू स्थित बिरसा मुंडा डीएवी आवासीय विद्यालय में भोजन, छात्रावास की साफ़ सफ़ाई एवं विद्यालय संचालन के समय-सारणी में सुधार को लेकर आदेश का सख्ती से अनुपालन करें। मौके पर उन्होंने विगत दिनों डी०ए०वी० ग्रुप की राष्ट्रीय खेल की महत्वपूर्ण स्पर्धाओं में गोल्ड और रजत मेडल इस विद्यालय को हासिल हुआ है इसके लिए मैं अपनी ओर से बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। मौके पर रांची आईटीडीए के प्रोजेक्ट डायरेक्टर  संजय कुमार भगत उपस्थित थे।


 

Tags - Ajay Nath Jha Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News Jharkhand live