logo

सरकार सीबीआई से कराये सीजीएल मामले की जांच - बिजय चौरसिया

BJP23.jpg

रांची 

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता बिजय चौरसिया ने सरकार पर प्रश्न उठाते हुए कहा कि यदि हेमंत सरकार को क्षेत्र के युवाओं की चिंता है तो वो बगैर देर किए सीजीएल का केस सीबीआई को सौंपे। कहा कि अब राज्य सरकार की एसआईटी भी कह रही है कि सीजीएल में घोर अनियमितता और मनमानी बरती गई है। सुनियोजित तरीके से राज्य के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है। 

 

बताया गौरतलब हो कि 28 जनवरी 2024 को जेएसएससी सीसीएल परीक्षा-2023 के पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। रांची पुलिस की एसआईटी ने कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट में पेपर लीक के लिए परीक्षा एजेंसी सतवत इंफोसोल प्राइवेट लिमिटेड और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। 
रिपोर्ट में कहा गया है कि छापाखाना से लेकर रांची ट्रेजरी में पेपर रखने में भारी सुरक्षा चूक हुई है। ट्रक से पेपर उतारकर ट्रेजरी में रखने के दौरान जो कर्मचारियों और मजदूरों को लगाया गया था उनके पास मोबाइल फोन मौजूद था। सभी के मोबाइल ट्रेजरी के अंदर गए, जहां सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे हुए थे। 


 

Tags - CBI Bijay Chaurasia Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News