द फॉलोअप डेस्क
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 2025 के लिए ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर के 150 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस अवसर का लाभ उन युवाओं को मिल सकता है, जिनके पास स्नातक की डिग्री और आवश्यक फॉरेक्स प्रमाणपत्र है।
150 पदों पर होगी भर्ती
बता दें कि SBI की इस भर्ती प्रक्रिया में सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों की 62 पदों, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) की 38 पदों, अनुसूचित जाति (SC) की 24 पदों, अनुसूचित जनजाति (ST) की 11 पदों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों की 15 पदों सहित कुल 150 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
क्या है आवेदन की योग्यता
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही, भारतीय बैंकिंग और वित्त संस्थान (IIBF) द्वारा जारी फॉरेक्स प्रमाणपत्र (31 दिसंबर 2024 तक वैध) होना आवश्यक है।ये होगी आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 23 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 31 दिसंबर 2024 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी।
ये होगा वेतन
वहीं, इसके चयन प्रक्रिया में आवेदन पत्रों की शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू शामिल होंगे। अंतिम चयनित उम्मीदवारों की पोस्टिंग हैदराबाद और कोलकाता में की जाएगी। इसमें चयनित उम्मीदवारों को 64,820 रुपये से लेकर 93,960 रुपये प्रति माह तक का वेतन मिलेगा।
कैसे करें आवेदन
इसमें भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 23 जनवरी 2025 है। वहीं, आवेदन करने के लिए सामान्य, OBC और EWS श्रेणी के उम्मीदवारों को 750 रुपये का शुल्क अदा करना होगा। जबकि SC, ST और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना को देख सकते हैं।