रांची
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को कहा है कि आदिवासी समाज के लिए बांग्लादेशी मुसलमानों का कथित घुसपैठ बड़ा खतरा बन चुका है। मरांडी ने कहा कि हालिया कुछ सालों में संथाल परगना के 6 जिलों की डेमोग्राफी में अस्वभाविक बदलाव देखने को मिला है। अचानक मुसलमानों की जनसंख्या में भारी वृद्धि हुई है। घुसपैठियों के अनगिनत टोले बस चुके हैं।
सांस्कृतिक पहचान और परंपराएं खतरे में आ चुकी हैं
संथाल परगना में आदिवासी समाज की सांस्कृतिक पहचान और परंपराएं खतरे में आ चुकी हैं। बांग्लादेशी मुसलमान फर्जी कागजात बनाकर आदिवासियों की जमीनें हड़प रहे हैं। मुस्लिम वोटबैंक के लालच में झामुमो और कांग्रेस आदिवासी समाज को अल्पंख्यक बनाने की साजिश में लगे हुए हैं। झारखंड की नैसर्गिक पहचान और आदिवासी समाज की विरासत को बचाए रखने के लिए अब बांग्लादेशी मुसलमानों के साथ-साथ झामुमो और कांग्रेस को भी राज्य की सत्ता से उखाड़ फेंकना है।