logo

बागी होकर नाला से चुनाव लड़ेंगे सत्यानंद बाटूल, BJP प्रदेश अध्यक्ष को भेजा इस्तीफा पत्र

वदूो.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
पूर्व कृषि मंत्री और नाला से विधायक रहे सत्यानंद झा बाटुल ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को इस्तीफा पत्र भेज दिया है। वह बागी होकर नाला विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। पत्रकारों से बात करते हुए सत्यानंद झा ने कहा कि मैं माधव चंद्र महतो को टिकट देने से नाराज नहीं हूं, बल्कि पार्टी के गलत कार्यकलाप से नाराज हूं। उन्होंने कहा कि हजारों की संख्या में दशकों से पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता नाला में मौजूद हैं, उसके बावजूद भी पार्टी ने एक ऐसे शख्स को टिकट दिया है जिसे ना तो दल बदलने में देरी लगती है और ना ही विश्वास घात करने में। उन्होंने कहा कि पार्टी को अगर मुझे टिकट नहीं देना था तो कम से कम ऐसे कार्यकर्ता को टिकट मिलनी चाहिए जो कई दशक से पार्टी का झंडा ढो रहे हैं और पार्टी के लिए समर्पित हैं तथा उनकी क्षमता है विधायक बनने की, परंतु पार्टी ने इन सभी मुद्दों को दरकिनार कर उस शख्स के हाथ में टिकट थमा दिया जिसके वजह से पार्टी नाला विधानसभा में दो बार हार का मुंह देख चुकी है।