logo

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी से संजय सेठ ने की मुलाकात, खलारी में केंद्रीय विद्यालय पुनः आरंभ करने का किया आग्रह

SANJAY_SETH.jpg
द फॉलोअप डेस्क 

सांसद संजय सेठ ने नई दिल्ली में गुरूवार को केंद्रीय कोयला एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी से मुलाकात की। इस दौरान उऩ्होंने खलारी के राय शिशु मंदिर विद्यालय से डकरा चौक तक सड़क निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान करने के लिए आभार जताया। वहीं, उऩ्होंने केंद्रीय मंत्री से खलारी में बंद पड़े केंद्रीय विद्यालय का संचालन दोबार शुरू करने का भी आग्रह किया। उन्होंने बताया कि यह कोयला खनन प्रभावित क्षेत्र है,  जहां बड़ी संख्या में लोग इस व्यवसाय से जुड़े हैं। लेकिन, यहां बच्चों के पठन-पाठन के लिए क्षेत्र में कोई अच्छा विद्यालय भी नहीं है। इस दृष्टि से यह केंद्रीय विद्यालय का संचालन अति आवश्यक है।

डीएमएफटी की राशि क्षेत्र के लोगों के कल्याण लिए हो खर्च

सांसद संजय सेठ ने केंद्रीय मंत्री से कोयला खनन वाले क्षेत्र के नागरिकों का जीवन स्तर बेहतर हो सके, इसके के लिए कई सुझाव दिए। उऩ्होंने केंद्रीय मंत्री को डीएमएफटी से संबंधित मुद्दे और इससे हो रहे कार्यों से भी अवगत कराया। उनसे कहा कि डीएमएफटी की राशि उस क्षेत्र के लोगों के कल्याण के लिए खर्च हो।  इस दिशा में प्रशासन को दिशा निर्देश दिया जाना चाहिए। इसके अतिरिक्त खलारी और आसपास के क्षेत्र के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार हो सके।  इसके लिए उस क्षेत्र का समुचित विकास होना चाहिए।  इसके लिए भी सांसद ने कई सुझाव केंद्रीय मंत्री को दिए। वहीं, उन्होंने बताया कि कोयला खनन वाले क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण भी हो सके इस दिशा में भी हम सबको काम करने की जरूरत है। जिस पर केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक पहल करने की बात कही।

Trending Now