logo

Jamtara : बराकर नदी में बालू की लूट, इरफान अंसारी ने कहा एसपी-डीसी की मिलीभगत से हो रहा सब

barakar.jpg

जामताड़ाः
जामताड़ा धनबाद के बीच बराकर नदी से बालू तस्करी की खबरें अक्सर सामने आती हैं। हर दिन यहां बालू की लूट हो रही है। यह सब जिला प्रशासन के मिलीभगत से हो रहा है लेकिन फिर भी तस्करों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसी बीच शुक्रवार की सुबह एक वीडियो सामने आया, जिसमें आवाज जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी की है। वह जामताड़ा धनबाद के बीच बराकर नदी पर बजराघाट पुल के पास खड़े होकर अपने मोबाइल से वीडियो शूट कर रहे हैं। वीडियो मे वह बताते दिख रहे हैं कि किस तरह से बालू की लूट हो रही है। वह कह रहे हैं कि कैसे झारखंड को लूटा जा रहा है। किस तरह से बालू माफिया लोग बालू लूटकर झारखंड को खोखला कर रहे हैं। 

 

प्रशासन की मिली भगत से हो रहा सब 
इरफान अंसारी वीडियो में दिखा रहे हैं कि कैसे नाव से बालू निकाला जा रहा है। साथ ही वह प्रशासन पर आरोप भी लगा रहे हैं और कह रहे हैं कि यह सब प्रशासन की संरक्षण में हो रहा है आखिर कहां है हमारा प्रशासन वह क्यों नहीं रोकता है इन बालू माफियाओं को। एक तरफ जहां सरकार हर दिन इन माफियाओं पर लगाम लगाने के निर्देश देती है तो दूसरी तरफ एसपी-डीसी की मिलीभगत से ऐसे काम को अंजान दिया जाता है। विधायक इरफान अंसारी डीसी और एसपी को सस्पेंड करने की मांग भी कर रहे हैं। वह कहते दिख रहे हैं कि प्रतिदिन तीन से चार हजार हाईवा बालू माफिया धनबाद पुलिस और जामताड़ा पुलिस के साथ मिलकर झारखंड की खनिज संपदा को लूट रहे है। प्रतिदिन जिला प्रशासन को 50 50 लाख रुपया दिया जाता है