logo

ICSE Result : मैकेनिक का बेटा रेयान परवेज बना लोहरदगा जिला टॉपर

reyaan.jpg

लोहरदगा
सफलता न तो साधनों की मोहताज होती है और न ही संपन्नता की। मेहनत, समर्पण और लक्ष्य का संकल्प ही किसी को बुलंदियों तक पहुंचाता है। इसका प्रमाण बना है लोहरदगा का रेयान परवेज, जिसने ICSE 10वीं बोर्ड परीक्षा में 97.8% अंक हासिल कर जिले का टॉपर बनने का गौरव हासिल किया। रेयान, लोहरदगा नगर क्षेत्र के राहतनगर निवासी परवेज आलम (गैरेज मैकेनिक) और शहनाज परवीन (गृहिणी) के पुत्र हैं। वे जिले के एकमात्र ICSE स्कूल लिवेन्स अकादमी के छात्र हैं, जहां इस वर्ष शत-प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे।


रेयान की इस उपलब्धि पर न केवल उनका परिवार, बल्कि स्कूल प्रबंधन और समूचा जिला गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, चाचा और शिक्षकों को दिया है। उनका अगला लक्ष्य NEET की तैयारी कर डॉक्टर बनना है। रेयान का कहना है कि वे डॉक्टर बनकर जरूरतमंदों की सेवा करना चाहते हैं। रेयान की बहन भी प्रतिभा की मिसाल रही हैं — पिछले वर्ष ICSE बोर्ड में वे जिले की द्वितीय टॉपर बनी थीं। फिलहाल वे G.T.P.S. विद्यालय से 12वीं की परीक्षा दे चुकी हैं।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest