द फॉलोअप डेस्क
राज्य के विकास मंत्री आलमगीर आलम ने बुधवार को राज्य संपोषित योजना के अंतर्गत उधवा-पियारपुर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया है। सड़क का निर्माण उधवा कचहरी उच्च स्तरीय पुल से पियारपुर बाजार उच्च स्तरीय पुल तक किया जाएगा। योजना के अंतर्गत 4.20 किलोमीटर सड़क का निर्माण 3.82 करोड़ की लागत से किया जाएगा। इस मौके पर स्थानीय समाजसेवी मोहम्मद बदरुद्दीन ने मंत्री के सामने क्षेत्र की विभन्न समस्याओं का निराकरण करने की मांग की है। जिसमें प्राणपुर व पलाशगछी में गंगा कटाव निरोधक कार्य की स्वीकृति देने, पियारपुर मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में अपग्रेडेशन करने,जीएन उच्च विद्यालय को प्लास टु में अपग्रेडेशन करने,दियारा क्षेत्र के जमीन दाखिल खारिज शुरु करवाने,पियारपुर उपस्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की नियुक्ति करने एवं किसानों के बिजली बिल अधिक आ जाने पर अंकुश लगाना जैसी मांगे शामिल है।
यह भी पढ़ें: कलाम अंसारी ने मुंतजीर अहमद रजा की जल्द गिरफ्तारी के लिए राज्यपाल को लिखा पत्र, दिया धरना
मार्च तक मिलेगी कई सौगात
कार्यक्रम में मंत्री आलमगीर आलम ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि उधवा में कई योजनाओं का सौगत मार्च माह तक दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों का लंबे समय से उधवा-पियारपुर सड़क निर्माण की मांग थी। जिसी की स्वीकृति दी गई। उन्होंने कहा कि आज सड़क का शिलान्यास होने पर ग्रामीणों के बीच खुशी देखने को मिल रही है। वहीं, उन्होंने कहा कि उधवा के लोगों को मैं हमेशा अपना माना है। किसी भी समस्यायों को लेकर पहुंचने वाले को खाली हाथ नहीं लौटाया जाता है। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य सहिया के शिष्टमंडल भी मंत्री आलमगीर आलम से मिलकर मांग पत्र सौंपा। मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बरकातुल्ला खान,प्रखंड अध्यक्ष मो.बदरुद्दोजा,राजमहल नगर अध्यक्ष मो.केताबुद्दीन,महताब आलम,हाजि सौकत अली, अश्विनी आनंद,गुलाब शेख,नबीद अंजूम,आजाद शेख,मो.मुस्तकीम,सैदूल रहमान, मेहबूब आलम,भोदू शेख समेत अन्य मौजूद रहे।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT