द फॉलोअप डेस्क
झारखंड में सियासी गहमा-गहमी के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के रांची पहुंच गए हैं। इसी बीच यह भी जानकारी है कि सर्किट हाउस से निकल कर सत्ताधारी दल के विधायक सीएम आवास पहुंचे हैं। कहा जा रहा है कि वहीं इनकी मुख्यमंत्री के साथ बैठक होगी। बैठक में ताजा सियासी हालात पर चर्चा के साथ-साथ आगे की रणनीति भी तय की जाएगी। बता दें कि सोमवार देर शाम भी सत्तारुढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस पार्टी के विधायकों की बैठक हुई थी। बैठक के बाद कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद और इरफान अंसारी ने कहा था कि मुख्यमंत्री कहीं नहीं गये हैं। कल दोपहर रांची में आयोजित सत्ताधारी दल के विधायकों की बैठक में मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि परिस्थितियां बिलकुल अनुकूल है। सरकार में परेशानी जैसी कोई बात नहीं है।
आगे की रणनीतियों पर चर्चा होगी
कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री आवास में आयोजित बैठक में विधायकों से एकजुट रहने की अपील की जाएगी साथ ही आगे की रणनीतियों पर चर्चा होगी। सियासी गलियारों में चर्चा है कि ईडी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार भी कर सकती है तो ऐसे में भविष्य की रणनीति तय की जाएगी। यदि मुख्यमंत्री गिरफ्तार होते हैं या किसी अन्य कारण से वह सीएम पद पर नहीं बने रह सकते तो नये चेहरे के नाम पर भी चर्चा होने की उम्मीद है। बता दें कि विधायकों को सामान के साथ सर्किट हाउस बुलाया गया था। हालांकि, झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता ने कहा कि विधायकों को सामान के साथ बुलाना उनकी रणनीति का हिस्सा था।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\