logo

सर्किट हाउस पहुंचने लगे सत्ता पक्ष के विधायक, थोड़ी देर में शुरू होगी बैठक

circuit_house.jpg

द फॉलोअप डेस्क

सोमवार को दिल्ली में दिनभर चली कार्रवाई की वजह से झारखंड की राजनीति गर्म है। इसे लेकर आज विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। सर्किट हाउस में लगभग सत्तापक्ष के सभी विधायक पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में बैठक शुरू होनी की खबर है। कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं। बैठक के लिए कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे, मंत्री चंपई सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता,गिरिडीह के झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू,नलिन सोरेन, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव स्टीफन मरांडी,कांग्रेस विधायक नमन बिक्सल कोंगारी,मंत्री बेबी देवी,शिल्पी नेहा तिर्की, खिजरी विधायक राजेश कच्छप,आलमगीर आलम वहां पहुंच गए हैं। वहीं दूसरी ओर सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के सारे विधायकों को बैग एंड बैगेज के साथ सर्किट हाउस आने को कहा गया है कांग्रेस के विधायक अपने पूरे सामान के साथ सर्किट हाउस पहुंचे हैं।