logo

रांची के गुरुनानक अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप 

23r423er42.jpg

द फॉलोअप डेस्क
राजधानी रांची के स्टेशन रोड इलाके में स्थित गुरुनानक अस्पताल में एक मरीज की मौत हो गई। इस पर परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इसके बाद देर रात परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।  

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक के परिजनों का कहना है कि मरीज को पथरी का इलाज कराने के लिए अस्पताल लाया गया था। लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उसकी जान चली गई। फिलहाल, दोनों पक्षों ने इस मामले में चुटिया थाना में लिखित आवेदन दिया है।  बताया गया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

Tags - Ranchi Guru Nanak Hospital Negligence in Treatment Jharkhand News Latest News Breaking News