द फॉलोअप डेस्क
रांची : पलामू जिले के डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने मंगलवार को 12 बच्चों की तस्करी से बचा लिया। आरपीएफ ने इस दौरान एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। सभी बच्चे बिहार के गया जिले के सलैया गांव के निवासी हैं, गिरफ्तार तस्कर भी उसी गांव का रहने वाला है। आरपीएफ के जवानों ने जब इन बच्चों से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि उन्हें नोएडा ले जाया जा रहा था। पूछताछ के आधार पर ही मौके पर से तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि इन बच्चों को नोएडा की एक कूलर फैक्ट्री में काम करने के लिए ले जाया जा रहा था। बच्चों को प्रति माह 7000 रुपए की मजदूरी देने का लालच दिया गया था। इन बच्चों की उम्र 10 से 14 वर्ष के बीच है और सभी स्कूली छात्र हैं। मामले की जानकारी मिलने के बाद
आरपीएफ और पुलिस की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी बच्चों को सुरक्षित रेस्क्यू किया और एफआईआर दर्ज की। इस बीच, बच्चों की तस्करी के बारे में अधिक जानकारी जुटाने के लिए गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है। मामले को लेकर आरपीएफ और पुलिस ने तुरंत सीडब्ल्यूसी को सूचना दी है।