logo

बिरनी में हुई डकैती के मामले का हुआ खुलासा, 4 अपराधी गिरफ्तार

4_areest.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
गिरिडीह जिला अंतर्गत बिरनी थाना क्षेत्र के बिराजपुर गांव में सुरेश मोदी के घर हुई डकैती का पुलिस ने खुलासा कर लिया। 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। अपराधियों से 55 हजार नकद, 2 बाइक, 5 मोबाइल एवं एक चाकू बरामद किया गया। एसपी डॉ बिमल कुमार ने मंगलवार को पत्रकार सम्मेलन में यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि फरार चल रहे अन्य अपराधियों की धर पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। एसपी ने बताया कि 1-3 जनवरी की रात बिराजपुर निवासी सुरेश मोदी के घर में डकैती हुई थी। इसको लेकर सुरेश के बयान पर 8 अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद एसडीपीओ बगोदर-सरिया की अगुवाई में एसआईटी गठित की गई। टीम में पुलिस निरीक्षक सरिया, थाना प्रभारी बिरनी, थाना प्रभारी सरिया, थाना प्रभारी बगोदर, ओपी प्रभारी भरकट्टा समेत अन्य शामिल थे।

एसपी ने बताया कि पुलिस ने धनबाद के तोपचांची थाना क्षेत्र के मतारी फुटबॉल मैदान में छापेमारी की। मतारी निवासी मोहतमीम, करण दास उर्फ दास बाबू, श्यामडीह निवासी गुलजार व हातिम को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में चारों ने सुरेश मोदी के घर में डकैती के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली।

डकैती में शामिल थे 13 अपराधी
एसपी ने बताया कि सुरेश मोदी के घर डकैती को 13 अपराधियों ने अंजाम दिया था। घटना से पूर्व सुरेश मोदी के घर की रेकी की गई। घटनास्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर योजना बनाई गई थी। इसके बाद अपराधी घर के पीछे बाड़ी की तरफ से बांस की सीढ़ी का इस्तेमाल कर लॉन में घुसे तथा दरवाजा खोलकर सबसे बुजुर्ग व्यक्ति का कमरा खुला देख उन्हें हथियार के बल पर अपने कब्जे में ले लिया और उन्हीं से घर के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ की। इसके बाद सोए लोगों के कमरों का दरवाजा खुलवाया और सभी को हथियार के बल पर अपने कब्जे में ले लिया। सभी का पीछे हाथ बांध दिया। इसके बाद घर की महिला एवं बच्चों को डराकर घर की अलमारी के आभूषण, पैसे तथा घर में स्थित किराना दुकान के गल्ले से पैसे लेकर चले गए। साथ ही पुलिस को नहीं बताने की धमकी भी दी।

गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में 3 का आपराधिक इतिहास है। मोहतमीम कतरास थाना कांड संख्या 126/2021 का आरोपी है। वहीं गुलजार के विरुद्ध निमियाघाट थाने में कांड संख्या 77/2018, कतरास थाना में कांड संख्या 149/2023 व 253/2024, जोड़ापोखर थाने में कांड संख्या 193/2023 एवं पश्चिम बंगाल के पुरूलिया थाना में कांड संख्या 191/2024 एवं मो हातिम के विरुद्ध पश्चिम बंगाल के नरेंद्रपुर थाना में कांड संख्या 229/2023 व सरिया थाना कांड संख्या 381/2014 दर्ज है।

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Giridih News Giridih Hindi News