logo

G20 : विदेशी मेहमानों को लेकर होटल रेडिशन ब्लू से पतरातू तक सड़क-दीवार का होगा रंग-रोगन

1426.jpg

द फॉलोअप डेस्क
G20 को लेकर रांची में आगामी 01 मार्च 2023 को विदेशी मेहमानों का आगमन होना है। इसको लेकर रांची जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गई है। विदेशी मेहमानों के पर्यटन को लेकर होटल रेडिशन ब्लू से लेकर पतरातू जाने वाले रास्तों और उनके समांतर खड़ी दीवारों पर रंग-रोगन किया जाएगा। यह निर्देश रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने दिया है। दरअसल बुधवार को G-20 को लेकर रांची में आगामी 01 मार्च 2023 को विदेशी मेहमानों के आगमन को लेकर डीसी की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें रांची क्षेत्र के सौंदर्यीकरण को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। इसके तहत रांची एयरपोर्ट से होटल रेडिशन ब्लू तक के मार्ग एवं उसके आसपास साफ-सफाई का कार्य कराने का निर्देश डीसी ने दिया। साथ ही होटल के पास पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश उन्होंने पदाधिकारियों को दिया है।

सड़क मरम्मति, बिजली के तारों को करें व्यवस्थित
विदेशी मेहमानों को लेकर रांची एयरपोर्ट से रेडिशन ब्लू होटल एवं पतरातु तक जाने वाली प्रमुख सड़कों की मरम्मत करने का निर्देश भी डीसी ने दिया। साथ ही सड़कों एवं चौक-चौराहों के पास से नियमित कचड़े का उठाव करने कहा। इसके अलावा पतरातू जाने के मार्ग पर बिजली के खंबों और बेतरतीब तरीके से बिछे हुए बिजली के तारों को व्यवस्थित करने का निर्देश भी दिया गया। इसके अलावा मुख्य सड़कों के पास लगाई जाने वाली अवैध पार्किंग और रास्तों पर लगे विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के झंउे हटाने का भी निर्देश पदाधिकारियों को दी गई।