द फॉलोअप डेस्क
पथ निर्माण विभाग ने एक संवेदक पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है, जिसने करीब 99 लाख रुपये की राशि वापस नहीं की है। यह मामला स्पीका नामक संवेदक से जुड़ा है, जिसे देवघर में रंगा सिरसा से करमाटांड रोड का काम आवंटित किया गया था। इस रोड पर 31 किमी काम हुआ था और काम पूरा होने के बाद इसकी ऑडिट की गई थी। महालेखाकार कार्यालय ने भी इसकी जांच की और पाया कि इस काम के तहत 99.15 लाख रुपये की राशि वसूली जानी चाहिए थी।
पथ निर्माण विभाग ने कई बार इस संवेदक से बैंक ड्राफ्ट के जरिए राशि जमा करने को कहा, लेकिन उसने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद कार्यपालक अभियंता ने इस पर कार्रवाई करने की अनुशंसा की है। विभाग अब संवेदक से राशि की वसूली करेगा और जब तक यह राशि नहीं लौटाई जाती, तब तक संवेदक को भविष्य में कोई ठेका नहीं दिया जाएगा।