द फॉलोअप डेस्क, रांची
रांची में पलाश JSLPS ने जिला स्तरीय चतुर्थ जनजातीय गौरव दिवस एवं रोजगार मेला का सफलतापूर्वक आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त रांची दिनेश यादव ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर उन्होंने रोजगार और कौशल विकास के महत्व को बताते हुए सभी अभ्यर्थियों को इन अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में कुल 1,481 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 337 को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इसके अलावा, 250 प्रतिभागियों ने स्वरोजगार के लिए पंजीकरण कराया। इस रोजगार मेला में 26 प्रमुख कंपनियों जैसे Honda, Tata Electric, Wistron, Wow Momos आदि ने भाग लिया और नए रोजगार के अवसर प्रदान किए।
पलाश JSLPS के जिला कार्यक्रम प्रबंधक निशिकांत नीरज ने उप विकास आयुक्त दिनेश यादव, राज्य कार्यक्रम प्रबंधक हसनैन वारसी और अन्य सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान, सरस्वती उरांव मंडर और प्रीति एक्का चान्हो को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए, जबकि DDU-GKY लक्ष्य प्राप्ति में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए ओरमांझी BPM नदीम अहमद, बुड़मु BPM धीरेंद्र और इटकी BPM नितेश कुमार को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
राज्य कार्यक्रम प्रबंधक स्किल्स हसनैन वारसी ने कार्यक्रम में 4 Job Resource Persons (JRP) और 3 CCs को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया। इस सफल आयोजन से रांची के युवाओं को रोजगार और कौशल विकास के नए अवसर मिले हैं, जो उन्हें अपनी पेशेवर यात्रा में मदद करेंगे।