द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड में जातीय जनगणना की मांग उठने लगी है। कांग्रेस और राजद इस मामले को प्रमुखता से उठा रहा है। गुरुवार को कर्नाटक के बेलगांव में कांग्रेस की विस्तारित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें इस मुद्दे को उठाकर राज्य सरकार पर दबाव बनाने का सुझाव दिया गया। कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने बैठक में कहा कि राज्य में जातीय जनगणना होना चाहिए। जातीय जनगणना पर राज्य सरकार को जल्द निर्णय लेना चाहिए। गौरतलब है कि कांग्रेस शुरू से जातीय जनगणना के पक्ष में है।
लालू प्रसाद की राजद के एजेंडे में भी जातीय जनगणना है। राजद ने चुनाव घोषणापत्र में भी इसका वादा किया था। पार्टी ने विभिन्न मंचों से इसे प्रमुखता से उठाया है तो इसकी वजह बिहार में अगले वर्ष होने वाला विधानसभा चुनाव है। इसका लाभ वहां पार्टी को मिल सकता है। झारखंड में राजद कोटे के मंत्री संजय प्रसाद यादव ने भी स्पष्ट कहा है कि जातीय जनगणना होनी चाहिए