logo

शेखपुरा में BPSC शिक्षक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस 

DEATH8.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

बिहार के शेखपुरा जिले में शुक्रवार को दिनदहाड़े एक सरकारी स्कूल के शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शेखपुरा चेवाड़ा रोड में बसंत गांव के पास बाइक से जा रहे शिक्षक को रोक कर अपराधियों ने तीन गोली मारी और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए।पुलिस वारदात की जांच में जुट गई है।
गोली लगने से गंभीर रूप से घायल शिक्षक को पुलिस के सहयोग से तत्काल स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद शिक्षक को सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिक्षक की पहचान जिले के अरियरी थाना के हुसैनाबाद गांव निवासी पिंटू रजक के रूप में हुई है। पिंटू गुनहेसा गांव में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को शिक्षक अपनी बाइक पर स्कूल जा रहे थे। तभी बसंत गांव से पहले ही अपराधियों ने घेरकर उन्हें गोली मार दी। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शिक्षक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने शिक्षक को मृत घोषित कर दिया। शिक्षक के शव का पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया की जा रही है।
शेखपुरा के एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि शिक्षक पिंटू रजक को सुबह करीब 9.30 बजे अपराधियों ने गोली मार दी। अस्पताल में इलाज के दौरान शिक्षक की मौत हो गई। पुलिस दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। परिवार ने कोई नाम नहीं दिया गया है। आपसी रंजिश का मामला लग रहा है।
 

Tags - BIHARBIHARNEWSMURDERCRIMENEWSCRIMEPOSTBPSCTEACHERBIHAR