रांची
RJD की चुनाव अभियान समिति की बैठक में आज तय किया गया कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी यशस्विनी सहाय के समर्थन में पार्टी की 55 सदस्यीय कमिटी 11 जोन में प्रचार करेगी। इस बैठक की अध्यक्षता रांची लोकसभा चुनाव अभियान समिति के संयोजक राजेश यादव ने की। यादव ने कहा कि विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क अभियान चलाया जायेगा। साथ ही जगह-जगह टोला मुहल्ला चौराहों पर नुक्कड़ सभा से केंद्र की जनविरोधी मोदी सरकार के खिलाफ वोट करने की अपील की जायेगी। मौके पर राजद में शामिल होने वाले लोगों का स्वागत माला पहनाकर किया गया। मिली खबर के मुताबिक प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव के नेतृत्व में बीजेपी, आजसू, जेएमएम के 200 मुस्लिम महिला कार्यकर्ता एवं समाजसेवी को माला पहनाकर पार्टी में शामिल कराया गया।
इन 11 जोन किया जायेगा प्रचार
बूटीमोड/बरियातू/कांटाटोली
हिंदपीढ़ी/चुटिया/कर्बला चौक
नामकुम/टाटीसिलवे/अनगड़ा
डोरंडा/हिनू/बिरसा चौक
हटिया/सिंहमोड/तुपुदाना
धुर्वा/सेक्टर-2/जगन्नाथपुर
हरमू/अरगोड़ा/रातु रोड -
एदलहातु/कांके/पिठौरिया
कटहल मोड़/द्लादली/काठीटांड
नगरी/नयासराय/पुंदाग
ये लोग हुए राजद में शामिल
मौके पर युवा राजद अध्यक्ष रंजन यादव ने कहा कि हम लोग सभी लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान में शामिल हो रहे हैं। माहौल इंडिया गठबंधन के पक्ष में है। जनता परिवर्तन चाहती है। रांची लोकसभा प्रत्याशी के लिए युवा राजद के लोग राजद संयोजक के द्वारा बनाए हुए कार्यक्रम में एक साथ सहयोग करेंगे। राजद में शामिल होनेवालों में शहजादी खातून, मुमताज खानम, अनामिका शर्मा, बबली, विनीता सिंह, अफरोज रहमान, फिरोज खान, रत्नेश कुमार, तरन्नुम परवीन, सोनी खातून, पुष्प शर्मा, हर्ष कुमार, कमला देवी, परवीन, नूरजहां बेगम, अप्सरा परवीन आदि महिला-पुरुष के नाम हैं।
बैठक में ये लोग थे मौजूद
बैठक में मुख्य रूप से चुनाव अभियान समिति के राजेश यादव, महासचिव कैलाश यादव,युवा अध्यक्ष रंजन यादव, अर्जुन यादव, सुधीर गोप, सौकत अंसारी, रामकुमार यादव, संजय टाइगर, इरफान, कमलेश यादव, अंसारी इम्तियाज वारसी, क्षितिज मिश्रा, नंदन यादव, साजिद आलम, जसीम अख्तर, फिरोज अंसारी, रवि जायसवाल, सुरेश राय, शब्बर फातमी, गायत्री देवी, धर्मेंद्र सिंह, अनिल शर्मा, अजय कुमार, राजेश कुमार, सोनू कुमार, मैनेजर राय, राम इकबाल चौधरी, रमेश सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।
हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -