रांचीः
रिम्स के निदेशक डॉ. कामेश्वर प्रसाद आज अपने ही अस्पताल के डॉक्टरों से नाराज होते दिखे। उन्होंने रिम्स के प्रसाशनिक भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया था। जहां वह बोले कि मैं इस अस्पताल को नियम-कानून से चलाना चाहता हूं, लेकिन इससे कुछ डॉक्टरों को परेशानी हो रही है।
कम कीमत पर दवाई उपलब्ध
निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि रिम्स प्रबंधन ने जन औषधि केंद्र के संचालन का जिम्मा ओपन टेंडर के माध्यम से मेसर्स बिन्ध्या मेडिकल को दिया है। यहां सैकड़ों तरह की दवाइयां उपलब्ध है। मरीजों को यहां एमआरपी से 7 प्रतिशत कम कीमत पर दवाई दी जा रही है।
डॉक्टरों पर कार्रवाई होगी
वहीं कुछ डॉक्टर जो ब्रांडेड दवा लिखते हैं उस मामले पर रिम्स निदेशक ने कहा कि अगर इस तरह की कोई बात है तो इसकी जानकारी चिकित्सा अधीक्षक को दें जो डॉक्टर ब्रांडेड दवा लिखते हैं उन पर नियम संगत कार्रवाई की जाएगी।