logo

झारखंड : पंचायत चुनाव में धांधली !प्रशासन पर हारे प्रत्याशी को जीत का सर्टिफिकेट देने का आरोप 

ram_ram.jpg

गढ़वा :

प्रदेश में चल रहे पंचायत चुनाव में प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। मामला गढ़वा जिले के भवनाथपुर प्रखंड का है ,यहाँ चपरी पंचायत में सर्टिफिकेट देने में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए चार वोट से हारे महेंद्र राम के समर्थकों ने सड़क पर उतरकर स्थानीय कर्पूरी चौक को जाम कर दिया। मौके पर चपरी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी महेंद्र राम ने कहा कि श्रीबंशीधर नगर में हो रही मतगणना में मुझे 808 वोट मिले,जबकि शैलेश चौबे को 804 वोट मिले।इसके बाद दूसरे नंबर पर रहे शैलेश चौबे ने रिकाउंटिंग की मांग की। रिकाउंटिंग में भी मुझे 808 वोट ही मिले। 


 

एक घंटा बैठाकर दूसरे स्थान पर रहे हारे प्रत्याशी को दिया जीत का प्रमाण पत्र 
808 वोट पाने वाले महेंद्र राम का कहना है कि प्रशासन के लोगों ने दोबारा मतों की गिनती के बाद भी मुझे विजेता घोषित कर सर्टिफिकेट के लिए एक घंटे तक बैठाए रखा। इसी दौरान दूसरे नंबर पर रहे मुखिया प्रत्याशी शैलेश चौबे को सर्टिफिकेट दे दिया गया।जो बिल्कुल नियम के विरुद्ध है और लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की हैं । समाचार लिखे जाने तक महेंद्र राम के समर्थको ने सड़क को जाम कर रहा था।