logo

संत जेवियर्स कॉलेज में रीयूनियन आयोजित, फादर नाबोर बोले- दुनिया भर में नाम रोशन कर रहे हैं जेवेरियन्स

1479.jpg

द फॉलोअप डेस्क
दुनिया के कोने-कोने में संत जेवियर्स कॉलेज के विद्यार्थी नाम रोशन कर रहे हैं। यहां के संस्कार को लेकर जहां भी जाएं, समाज के लिए कार्य करते रहें। ये उक्त बातें संत जेवियर कॉलेज के प्राचार्य फादर नाबोर लकड़ा ने कही। रविवार को संत जेवियर्स कॉलेज में आयोजित सत्र 94-96 एवं 1996-1999 बैच के प्रथम रीयूनियन में बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने कहा कि यह आयोजन सराहनीय है अपने दिवंगत मित्रों को याद करना बड़ी बात है यह कॉलेज का अनूठा कार्यक्रम है भविष्य में यूनियन को और मजबूत किया जाएगा यह कॉलेज के लिए बैकअप स्पोर्ट होगा। वहीं, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्राचार्य फादर निकोलस टेटे ने कहा कि यह बहुत अच्छा प्रयास है कि बरसों बाद सभी मित्र मिल रहे हैं स्टाफ इंचार्ज मारकुस बारला ने कहा कि रीयूनियन को पूर्ण सहयोग देंगे

बैच के 13 दिवंगत साथियों को दी गई श्रद्धांजलि
रीयूनियन के दौरान बैच के 13 दिवंगत साथियों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इससे पूर्व स्वागत भाषण अनसेल्म कुजूर ने दिया. रीयूनियन के उद्देश्यों पर मुकुल एक्का ने प्रकाश डाला मौके पर विद्यार्थियों ने बीते दिनों को याद किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुति दीधन्यवाद ज्ञापन रणजीत कच्छप ने किया कार्यक्रम में सुशील राजगढ़िया, अजय श्रीवास्तव, एरोक्स के अलेक्स एक्का, फादर अजित मिंज सहित लगभग 400 विद्यार्थी सपरिवार उपस्थित थे
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंhttps://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT