द फॉलोअप डेस्क
जन सुराज पार्टी के रामगढ़ विधानसभा से प्रत्याशी सुशील सिंह कुशवाहा ने नामांकन दाखिल करने के बाद मुंडेश्वरी गेट से अनुमंडल कार्यालय तक पदयात्रा कर शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान उनके साथ जन सुराज पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज भारती और पूर्व IPS आर के मिश्रा भी मौजूद रहे। पदयात्रा के दौरान उनके साथ हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे और उत्साहपूर्वक बढ़-चढ़कर जन सुराज का समर्थन किया। युवाओं और महिलाओं में जन सुराज पार्टी और उसके प्रत्याशी के प्रति एक नई उत्साह और उम्मीद है। जनता RJD व JDU दोनों ही पार्टियों से ऊब चुकी हैं और जन सुराज को सही विकल्प के रूप में स्वीकार करना चाहती है। सुशील सिंह कुशवाहा ने किया जनसभा को संबोधित
इस दौरान अपनी जीत का दावा करते हुए सुशील सिंह कुशवाहा ने कहा कि रामगढ़ की जनता भाई-भतीजावाद से तंग आ चुकी है। एक ही परिवार के लोग रामगढ़ से विधायक और सांसद बनते रहे हैं। लेकिन जब रामगढ़ के विकास की बात आती है, तो यह परिवार रामगढ़ को ही भूल जाता है। रामगढ़ से जन सुराज पार्टी का संकल्प बेहतर शिक्षा देना और पलायन रोकना है, मेरी प्राथमिकता भी बेहतर शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना है। मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले 23 नवंबर को रामगढ़ की जनता भाई-भतीजावाद करने वाली पार्टियों के मुंह पर तमाचा मारेगी और रामगढ़ से जन सुराज को विजयी बनाएगी।