द फॉलोअप डेस्क
दक्षिण पूर्व रेलवे ने आद्रा मंडल में चल रहे विकास कार्यों के कारण 19 से 25 मई तक 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही कुछ अन्य ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया है। इस दौरान कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। रेलवे ने यह भी बताया कि उक्त अवधि में 6 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन के साथ चलाया जाएगा।
आपको बता दें कि 25 मई को टाटानगर से चलने वाली ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस को चांडिल, गुंडलविहार, मुरी होते हुए हटिया स्टेशन तक चलाया जाएगा। इसी दिन, ट्रेन संख्या 18627 और 18628 हावड़ा-रांची-हावड़ा एक्सप्रेस* को कोटशिला, पुरुलिया, चांडिल, टाटानगर और खड़गपुर होते हुए चलाया जाएगा।
रेलवे ने बताया कि 20 मई को ट्रेन संख्या 12885/12886 शालीमार-भोजुडीह-शालीमार एक्सप्रेस और 19 से 25 मई तक ट्रेन संख्या 18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस, 68095/68096 मयनापुर-बांकुरा-मयनापुर मेमू, 68101/68102 खड़गपुर-आद्रा-खड़गपुर मेमू, 68046/68045 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू, 18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम मेमू और 63594/63593 आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू सहित कई ट्रेनें रद्द रहेंगी।
रेलवे कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन के साथ भी चलाएगा। इसमें 20 मई को ट्रेन संख्या 68089/68090 मिदनापुर-आद्रा-मिदनापुर मेमू का परिचालन (अप और डाउन) गरबेटा स्टेशन तक और ट्रेन संख्या 18023/18024 खड़गपुर-गोमो-खड़गपुर एक्सप्रेस का परिचालन (अप और डाउन) आद्रा स्टेशन तक होगा। वहीं, 19 से 25 मई तक ट्रेन संख्या 68056/68060 टाटानगर-आसनसोल-बाराभूम मेमू का परिचालन (अप और डाउन) आद्रा स्टेशन तक किया जाएगा।