logo

27 सितंबर से रांची–हावड़ा वंदेभारत का नियमित परिचालन, रूट, टाइमिंग और किराया; जानें सबकुछ

vande2.jpg

द फॉलोअप टीम, रांचीः
रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवा यात्री अब 27 सितंबर से ले सकेंगे। पीएम मोदी द्वारा ऑनलाइन इस ट्रेन उद्घाटन 24 सितंबर को रांची रेलवे स्टेशन से दोपहर 12.30 बजे हरी झंडी दिखाकर किया गया। सप्ताह में छह दिन ट्रेन का परिचालन होगा। सिर्फ मंगलवार को ट्रेन नहीं चलेगी। रांची से हावड़ा के एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया- 2200 रुपए होगा. इसमें कैटरिंग चार्ज शामिल है. वहीं, यात्री अगर बिना कैटरिंग के सफर करना चाहते हैं तो यात्री को 2045 रुपए देने होंगे. वहीं, कैटरिंग चार्ज के साथ अगर यात्री चेयर कार में सफर करते हैं तो किराया 1155 रुपए और बिना कैटरिंग के 1030 रुपए है।

रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस

स्टेशन का नाम--आगमन---प्रस्थान

रांची -- 05:15 बजे

मुरी 6:15 बजे---6:17 बजे

कोटशिला 6.39 बजे -- 6.40 बजे

पुरुलिया 7:15 बजे - 7:17 बजे

चांडिल 7.56 बजे - 7.57 बजे

टाटानगर 8:40 बजे - 8:45 बजे

खड़गपुर 10:30 बजे---10:32 बजे

हावड़ा 12:20 बजे -

हावड़ा से रांची की समय सारणी


हावड़ा -- 15:45 बजे

खड़गपुर 17:18 बजे --17:20 बजे

टाटानगर 19:05 बजे---19:10 बजे

चांडिल 19.54 बजे - 19.55 बजे

पुरुलिया 19:38 बजे----19:40 बजे

कोटशिला 21.14 बजे - 21.15 बजे

मुरी 21:38 बजे---21:40 बजे

रांची 22:50 बजे

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N