द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के गिरिडीह से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां सरिया में कक्षा 9वीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आयी है। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। घटना शनिवार की है, जब सरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 वर्षीय दलित छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। वह नौवीं कक्षा में पढ़ती है। घटना का आरोपी एक नाबालिग ट्रैक्टर चालक है, जिसे पीड़िता के परिजनों और ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।कैसे दिया वारदात को अंजाम
घटना के संबंध में पीड़िता ने बताया कि शौच जाने के क्रम में एक नाबालिग युवक उसे जबरन झाड़ी में ले गया। यहां उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म और मारपीट की। इस मामले में सरिया थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि घटना की पूरी जानकारी नहीं मिली है। अब तक पीड़ित पक्ष ने भी कोई आवेदन नहीं दिया है। जबकि एक किशोर को हिरासत में लिया गया है।