logo

Koderma : 4500 घूस लेते धराए रेंजर राजेन्द्र प्रसाद , 6 हजार मांगी थी रिश्वत

ranger1.jpg

कोडरमा  
प्रादेशिक वन प्रमंडल कोडरमा के वन क्षेत्र पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद को 4500 रूपये घूस लेते एसीबी ने गिरफ्तार किया है।  आवेदक राजेन्द्र यादव जो कि बसघरवा थाना जिला कोडरमा के रहने वाले हैं उन्होंने आवेदन में बताया है  कि अपने रैयती जमीन पर लगी शीशम एवं गम्हार का कुल 04 पेड़ को अनुमति लेकर कटवाये थे, जिसका 123 बोटा बना था। 76 बोटा अनुमति लेकर उठवा लिये गये। बोटा उठवाने के लिए ट्रजिट फी भी जमा कर दिये है। 


6 हजार रिश्वत मांगे थे 
हाथियों के आने के कारण 47 बोटा उठना रह गया है। जिसे उठवाने के लिए वन प्रमंडल पदाधिकारी, कोडरमा के कार्यालय में 18 फरवरी को आवेदन दिया। कुछ समय बाद राजेन्द्र प्रसाद रेन्जर से मिलकर बोटा उठाने का अनुरोध किया तो उन्होंने 6 हजार घूस की मांग कर दी। आवेदक घूस नहीं देना चाहता था इसलिए आवेदन देकर शिकायत कर दी। इसके बाद मामले की जांच की गई तो मामला सही पाया गया।