logo

गोमो और पारसनाथ में रुके रांची-वाराणसी वंदेभारत ट्रेन, उठी मांग; जानें परिचालन कब

vande_bharat_photo2.jpg

द फॉलोअप डेस्क
रांची से वाराणसी के लिए वंदेभारत ट्रेन का सामान्य रूप से परिचालन 18 मार्च से शुरु होने वाला है। ऐसे में ट्रेन के गोमो और पारसनाथ में ठहराव की मांग उठी है। इसे लेकर स्थानीय लोगों ने गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी से भी मुलाकात की थी। जिसके बाद सांसद ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को इससे संबधित पत्र लिखा है। अब बस उनके जवाब का इंतजार है। गौरतलब है कि 12 मार्च को इस ट्रेन को 12 मार्च को पीएम ने वर्चुअली हरी झंडी दिखाई थी। 


7 घंटे 50 मिनट में पूरा करेगी सफर 
वंद्र भारत ट्रेन 7 घंटे 50 मिनट में रांची से वाराणसी का सफर पूरा करेगी। रांची स्टेशन से सुबह 5.10 बजे खुलकर दोपहर एक बजे वाराणसी स्टेशन पर पहुंचेगी। वापसी में वाराणसी स्टेशन से शाम 4.05 बजे खुलेगी और रांची स्टेशन पर रात्रि 11.55 बजे पहुंचेगी। इस दौरान ट्रेन रांची स्टेशन और वाराणसी स्टेशन के बीच सात स्टेशनों पर रूकेगी। इसमें मुरी, बोकारो स्टील सिटी, राजबेरा, कोडरमा, गया, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन शामिल हैं। 


कितना होगा किराया  
चेयरकार-कैटरिंग के साथ 1505 रुपये
चेयरकार-बिना कैटरिंग 1160 रुपये
एक्जूटिव क्लास-कैटरिंग 2725 रुपये
एक्जूटिव-बिना कैटरिंग 2335 रुपये
एक्जूटिव क्लास-कैटरिंग साथ 2675 रुपये
एक्जूटिव क्लास-कैटरिंग नहीं 2325 रुपये
चेयरकार-कैटरिंग के साथ 1450 रुपये
चेयरकार-बगैर कैटरिंग 1160 रुपये

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- https://chat.whatsapp.com/B5Ez1xqYOyL74JlHFO8Y86